ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और योगी सहित विभिन्न नेताओं ने दी बधाई

अशाेक यादव, लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई नेताओं ने उत्तर प्रदेश के 73वें स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

उ़त्तर प्रदेश ने सोमवार को राज्य के रूप में अपनी स्थापना के 72 साल पूरे कर लिये। उ़त्तर प्रदेश 24 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आया था। राष्ट्रपति कोविंद ने सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

भारत के इतिहास, कला-संस्कृति, साहित्य तथा राजनीति में उत्तर प्रदेश के मेहनती और प्रतिभाशाली लोगों ने प्रभावशाली योगदान किया है। मेरी कामना है कि यह राज्य विकास और समृद्धि के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।

एम वेंकैया नायडू ने उत्त़र प्रदेश को समृद्ध आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता वाला राज्य बताते हुये कहा कि राष्ट्रीय विकास में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने प्रदेश वासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले 5 सालों में हर क्षेत्र में विकास का मानदंड स्थापित किया है। इससे राज्य के लोगों का जीवन आसान होने के साथ ही नए अवसरों का भी निर्माण हुआ है। मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश का बहुआयामी विकास न्यू इंडिया में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा

मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि प्रगति और समृद्धि के नित नए मानदंड गढ़ रहे इस प्रदेश की विकास यात्रा ऐसे ही निरंतर जारी रहे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com