अशोक यादव, लखनऊ: लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के उद्देश से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर अब पुलिस की और ज्यादा सख्ती लागू हो गई है। अब घर से पैदल निकलने वालों की खैर नहीं होगी। क्योंकि लोग मेडिकल का बहाना बनाकर सड़कों पर पैदल घूमते रहते है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में लोग सड़कों पर न निकलें। विशेष मेडिकल परिस्थितियों में ही लखनऊ की सड़कों पर निकलने की अनुमति होगी।
उन्होंने कहा कि सामान लेकर पैदल जा रहे लोगों को भी रोका जाएगा। पलायन कर रहे लोगों को बैरियर पर रोककर उन्हें शेल्टर होम भेजा जाए। यदि वह वापस न जाने पर आमादा हो तो वहीं पर बैठाकर तुरन्त कंट्रोल रूम को सूचित करें।