ब्रेकिंग:

इस सप्ताह भी एक तिहरी व चार दोहरी हत्याओं ने यूपी के कानून व्यवस्था की पोल खोली!

  • हालांकि राज्य के अपरपुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था सहित दस आला पुलिस अफसर भी बदले!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। तिहरे और दोहरे हत्या से थर्राये पिछले सप्ताह के सापेक्ष इस सप्ताह तिहरी और दोहरी हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि राज्य सरकार के यूपी के अपरपुलिस महानिदेशक समेत दस आला पुलिस अधिकारियों को स्थान्तरित कर पुलिस के चुस्ती का संदेश देने की कोशिश की थी। लेकिन गुरुवार की सुबह-सुबह कानपुर देहात में दो खनन माफियाओं में वर्चस्व को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं में दो लोगों की हत्या हो गयी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के यमुना खरका घाट में सुबह-सुबह खनन घाट की सीमा एरिया को लेकर दो पक्षो में झगड़े के दौरान गोलियां की तड़तड़ाहट में वर्चस्व को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से दो की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना जंगल के बीच हुई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी केे अनुसार खनन के दो ठेकेदारों में खनन की सीमा को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक-दूसरे को देख लेने से लेकर आरंभ हुआ विवाद रक्तरंजित हो गया। दूसरी घटना उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में मंगलवार की सुबह तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। मां और दो मासूम बच्चियों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। औरास थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में मंगलवार भोर पहर खेत गए ग्रामीणों ने तालाब किनारे महिला व दो बच्चियों के शव पड़े देखे। तीनों की हत्या किए जाने खबर गांव में फैली तो सनसनी मच गई। कुछ ही देर गांव वाले भी तालाब किनारे पहुंच गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करने के साथ पुलिस अधिकारियों को जानकारी। एसपी विक्रांत वीर भी मौके पर पहुंचे और आसपास के गांव के लोगों से शिनाख्त कराई।ग्रामीणों से पूछताछ सामने आया कि महिला का शव पूरन खेड़ा निवासी चंद्रपाल की 35 वर्षीय बेटी सरोजनी का है, दोनों बच्चियां के शव 7 वर्षीय शिवानी व पांच वर्षीय रोशनी उसकी बेटियाें के हैं। तीसरी घटना संतकबीरनगर जिले का है, जहां पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों को ईंट से कूंच-कूंच कर मार डाला। बेलहर इलाके के बनेथू गांव निवासी 35 वर्षीय जैनुल आबदीन पुत्र मसूद अहमद का डेढ़ साल पहले पत्नी शाहिदा खातून से तलाक हो गया। जैनुल आबदीन के साथ उसकी दो बेटियां पांच वर्षीय मोसिबा खातून और ढाई वर्षीय अलसीबा खातून रहती थी। सोमवार की रात आठ बजे के करीब दोनो मासूम बेटिया शोर मचा रही थी। उसी से नाराज होकर पिता जैनुल आबदीन ने ईट से सिर कूच कर दोनों बेटियों की हत्या कर दिया। चौथी घटना सुल्तानपुर की है।जहां सोमवार की रात एक प्रेमी ने अपनी पूर्व प्रेमिका से शादी का प्रस्ताव लेकर गया था। जिसे माता-पिता ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद उक्त युवक ने हंसिये से दोनों की काट डाला। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने लड़की की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया तथा दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पांचवीं घटना आजमगढ़ की है। जहां एटलस टैंक मुहल्ले में सोमवार को एक किराएदार से लॉकडाउन अवधि का किराया न दे पाने पर मकान मालिक का बेटा आपे से बाहर हो गया। उसने किराएदार दंपती को गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की मौत होने की खबर मिल रही है।  जबकि दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची नगर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com