ब्रेकिंग:

इयान चैपल : अगर फाइनल टाई हो तो टीमों की स्थिति पर गौर करके चुना जाए वर्ल्‍डकप चैंपियन

वर्ल्डकप 2019 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर मेजबान इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहा. हालांकि मैच के दो बार टाई के बाद जिस तरह से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया वह तरीका विवादों में घिर गया और विवाद अभी भी उसका पीछा छोड़ते नहीं आ रहे हैं. इंग्लैंड को विजेता घोषित करने के तरीके पर अब ताजा बयान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल का आया है. चैपल ने कहा कि अगर कोई मैच टाई होता है तो फिर टीमों के लीग चरण के प्रदर्शन पर गौर करना चाहिए. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अगर वर्ल्डकप का फाइनल टाई छूट जाता है तो फिर टीमों की लीग चरण की स्थिति पर गौर करके विजेता घोषित किया जाना चाहिए. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले रविवार को हुआ फाइनल मुकाबला मैच और सुपर ओवर दोनों टाई छूट गए.

इसके बाद अधिक बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया. ICC के इस फैसले पर रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे. चैपल ने एक बेवसाइट के लिए लिखे अपने कॉलम में लिखा, ‘फाइनल के टाई छूटने पर फैसला दोनों टीमों के प्रारंभिक दौर के आखिर में तालिका में स्थिति के आधार करना आदर्श होगा. यह एक उचित फैसला होगा क्योंकि अंकतालिका में टीमों के स्थान का निर्धारण उनके द्वारा जीते गए मैचों या नेट रन रेट से होता है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर सुपर ओवर से विजेता तय नहीं होता है तो यह विजेता घोषित करने का सबसे कम विवादास्पद तरीका होगा. इस व्यवस्था में भी इंग्लैंड विजेता बनता क्योंकि उसने लीग मैच में भी न्यूजीलैंड को आसानी से हराया था.’

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com