ब्रेकिंग:

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से पहले राजस्थान राॅयल्स को बड़ा झटका, फील्डिंग कोच दिशांत कोरोना पॉजिटिव

अशाेेेक यादव, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात यूएई में खेला जाना है। जिसके लिए टीमें अगले सप्ताह रवाना होने वाली है। रवाना होने से पहले यह सभी आठों टीमें मुंबई पहुंचेगी।

यूएई जाने से पहले सभी टीमों के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इन सदस्यों में टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और अन्य लोग शामिल हैं। इससे पहले राजस्थान राॅयल्स के लिए बुरी खबर आई है।

उसके फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना पाॅजिटिव आए गए हैं। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक खबर सामने आई है कि उनकी टीम के फील्डिंग कोच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि बीसीसीआई द्वारा जरूरी किए गए दो टेस्ट के अलावा हम यूएई जाने वाले सभी खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट एक और टेस्ट करवा रहे हैं, ताकि प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित बनाया जा सके। साथ ही कहा कि राजस्थान रॉयल्स यह सूचित करना चाहता है कि उनके फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।

फ्रैंचाइजी ने कहा हमने पिछले 10 दिनों में दिशांत के करीबी संपर्क में आए लोगों को सेल्फ आइसोलेट होने और कोविड-19 का टेस्ट करवाने को का है। हम सुनिश्चित करते हैं कि राजस्थान रॉयल्स का कोई भी खिलाड़ी बीते 10 दिनों में दिशांत के संपर्क में नहीं आया है। हम दिशांत के जल्दी ठीक होने और टीम के साथ यूएई में कैंप में जुड़ने की आशा करते हैं।

याग्निक इस समय अपने गृहनगर उदयपुर में हैं और उन्हें 14 दिनों के अनिवार्य पृथकवास के लिए अस्पताल में भर्ती किए जाने की सलाह दी गई है। 14 दिन बाद बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के हिसाब से दो बार उनकी जांच की जाएगी।

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com