ब्रेकिंग:

लॉकडाउन के ऐलान के बाद लखनऊ डीएम ने व्यापारियों के साथ की बैठक

अशोक यादव, लखनऊ: जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक वस्तओं जैसे-फल, सब्जी, राशन व खाद्य तेल इत्यादि की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता बाजारों में रहे। किसी भी प्रकार की ओवर प्राइसिंग न होने पर इस बात का खास ध्यान रखा जाए।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी, प्रशासन अमर पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी, नगर-पूर्वी के.पी. सिंह, अपर जिलाधिकारी, टी.जी. विश्वभूषण मिश्रा व सब्जी मण्डी व गल्ला मण्डी व व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहें। साथ ही साथ फल विक्रेताओं, व्यापार मण्डलों, दवा व्यापारियों इत्यादि के साथ भी अलग-अलग बैठकें की गयी।

किसी भी प्रकार से जीवन उपयोगी आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न होने पाए। मेडिकल स्टोर पर दवाईयां उपलब्ध रहे। समस्त आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता हेतु सप्लाई चेन मैकेनिज्म डेवलेप करते हुए सुनिश्चित की जाए, ताकि जन सामान्य को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी कि लोग अपने घरों से बहुत अनिवार्य स्थिति होने पर ही निकले। अपने जीवन उपयोग की आवश्यक वस्तुएं जैसे-फल, सब्जी, राशन व खाद्य तेल को घर के निकटस्थ दुकान से पैदल जाकर खरीदें।

उन्होंने बताया कि दुकान से खरीदारी करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें। कम से कम आपस में 01 मीटर की दूरी बनाए रखें। व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखें। अपने घर और आस-पास क्षेत्र को सेनेटाइज्ड करते रहें। अपने घर के आस पास कूड़ा आदि न इकक्ठा होने दें।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं विशेषकर आटा, चावल, दालें, खाद्यतेल, आलू, प्याज व अन्य सब्जियां, नमक, दूध, चाय, माचिस आदि उचित मूल्य पर सरकारी उचित दर की दुकानों पर भी उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की ओवर प्राइसिंग को बर्दाश्त नही किया जाएगा। ओवरप्राइसिंग पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज करते हुए दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

21 दिनों के लॉकडाउन के ऐलान के बाद आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के चलते एडीजी एसएन साबत, मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम, आईजी एसके भगत, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय के द्वारा संयुक्त रूप एक वृहद बैठक आहूत की गयी।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com