
मुंबई। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ठ लीड रोल में हैं। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधारित है।
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी रिलीज हुई है। गंगूबाई काठियावाड़ी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। भंसाली प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘इतना सारा प्यार देने के लिए. थैंक यू. टिकट बुक कीजिए।