ब्रेकिंग:

आयशा टाकिया के पति को मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया की शादी को आठ साल बीत चुके हैं. लेकिन इन दिनों आयशा की शादी सुर्खियों में छाई हुई है. आयशा ने समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की है. लेकिन अब उनकी शादी को लेकर बवाल मचा हुआ है. दोनों ने एक मार्च 2009 को शादी की थी. आयशा और फरहान का एक बेटा भी है.

दरअसल आयशा के पति फरहान आजमी को को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसकी शिकायत फरहान ने मुंबई पुलिस को कर दी है.

खबरों के मुताबिक, फरहान को अनजान शख्स ने धमकी दी है. फरहान को जान से मारने की धमकी इसलिए मिली है क्योंकि उन्होंने एक हिंदू लड़की यानी आयशा से शादी की है.

फरहान के अनुसार धमकी देने वाले इस अनजान शख्स का संबंध हिंदू सेना से है. धमकी देने के बाद शख्स ने खुलासा किया की, उनका परिवार हिंदू सेना के निशाने पर है और वे मौका मिलते ही उन्हें मार देंगे.

फरहान ने एफआईआर की कॉपी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

फरहान ने धमकी देने वाले शख्स का कॉल रिकॉर्ड भी सबूत के तौर पर पुलिस के हवाले कर दिया है. मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Loading...

Check Also

सागर वाहि ने निभाई ‘छठी मैया की बिटिया’ में मयूर की भूमिका, बताया “वास्तविक जीवन में मैं बहुत अलग हूं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : नए साल की नई ऊर्जा के साथ, सन नियो …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com