लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अब कमिश्नर सुजीत पाण्डेय आपरेशन नमस्ते शुरू कर रहे हैं। आपरेशन नमस्ते के तहत मार्निंग वाक और शाम के वक्त खुद पुलिसकर्मी सभी पार्को पर मौजूद रहेंगे और लोगो से नमस्ते कर उनकी सुरक्षा बाबत उनका हालचाल लेंगे। यदि किसी को कोई समस्या है तो उसका तत्काल निदान कर रिपोर्ट कमिश्नर को देंगे।
बीते फरवरी माह में मॉर्निंग वाक पर निकले हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की गोलीमार कर उस वक्त हत्या की गई थी जब वो हजरतगंज के ग्लोब पार्क पहुंचे थे। इसके अलावा इससे पहले चर्चित हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या भी सुबह के वक्त अंजाम दी गई थी। इसके साथ ही मार्निंग और इवनिंग के वक्त पार्को के बाहर अधिकतर महिलाओ के साथ चैन स्नेचिंग की घटनाए सामने आई है। ऐसे में अब लखनऊ पुलिस मॉर्निंग और इवनिंग वाक के वक्त तमाम पार्को पर तैनात रहेगी और लोगो की सुरक्षा को लेकर खुद उनका हालचाल ले उन्हें नमस्ते करेगी। लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पाण्डेय की अगुवाई में एक मार्च से आपरेशन नमस्ते शुरू हो रहा है ।