ब्रेकिंग:

आने वाला कल बसपा का है: मायावती

अशाेक यादव, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवे चरण के हो रहे मतदान में लोगों से मतदान केंद्रों पर पहुंचने की अपील करते हुए दावा किया कि आने वाला कल उनकी पार्टी का है।

सुश्री मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में मौजूदा विधानसभा चुनाव में बसपा की बड़ी जीत का दावा किया और कहा कि पहले चार चरणों के मतदान के बाद विपक्षी दलों के होश उड़े हुए हैं और अब वह अफवाहों के जरिए वोटरों को गुमराह करने की कोशिश करने में लग गए है मगर सर्वसमाज के लोगों को बीएसपी को सत्ता में लाने की प्रतिज्ञा और जिद के साथ वोटिंग करते रहना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पांचवें चरण में भी ’हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ की प्रतिज्ञा व जिद के साथ वोटिंग करते रहना जरूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त यहां सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं और अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के जरिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं, जिनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है। वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है।

उन्होने कहा “ समस्त गरीबों, मजदूरों, युवाओं, बेरोजगारों, छोटे व्यापारियों, महिलाओं, शोषितों-पीड़ितों, अन्य उपेक्षित व मेहनतकशों को पता है कि उनके दुःख-दर्द का निवराण व उनका हित बीएसपी की आयरन सरकार में ही सुरक्षित। यही विश्वास हमारी पूंजी और बीएसपी व दूसरी पार्टियों में खास अतंर।

 

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com