ब्रेकिंग:

आज से खुलेंगे रेलवे के आरक्षण काउंटर

राहुल यादव, लखनऊ।
  भारतीय रेलवे आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए चरणबद्ध तरीके से आरक्षण काउंटर खोलने जा रहा है। क्षेत्रीय रेलों को स्थानीय जरूरतों और स्थितियों  के अनुरूप आरक्षण काउंटर खोलने और नोटिफाई करने के निर्देश दिए गए है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ने शुक्रवार से अपने ज़ोन में पीआरएस काउंटर खोलने का निर्णय लिया है और इसे चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन के पहले वाले सामान्य स्तर तक बढ़ाया जाएगा। दिनांक 22.05.20 को ये काउंटर 10 बजे खुलेंगे और दिनांक 23.05.20 से सामान्य समय के अनुसार खोले जाएंगे।यह भी सूचित किया जाता है कि सामान्य सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर), अधिकृत टिकट बुकिंग एजेंट और आरक्षण के अन्य सभी वैध स्रोत भी दिनांक 22.05.20 से कार्य करना प्रारम्भ कर देंगे।
इस कदम से उन सभी व्यक्तियों को लाभ होने वाला है जो लंबे समय से ट्रेनों में यात्रा करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन लॉक डाउन होने के कारण यात्रा करने में असमर्थ थे। ज्ञात हो  कि भारतीय रेल ने 200 नई समयसारिणीबद्ध ट्रेनों की घोषणा की है जो 1 जून 2020 से चलाई जाएंगी।
बुकिंग केंद्रों के खुलने से यात्री रेल सेवाओं की चरणबद्ध बहाली और भारत के सभी हिस्सों के प्रवासियों सहित सभी संभावित यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग का काम सहज हो जाएगा। 

Loading...

Check Also

भारतीय सेना की मध्य कमान ने 16 दिसंबर को “विजय दिवस” की 53वीं वर्षगांठ मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 1971 के भारत-पाक युद्ध में सैनिकों की वीरता और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com