आईपीएल के 13वें संस्करण की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. दो दिग्गज टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई द्वारा दिए गए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने चार गेंदें शेष रहते इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
चेन्नै सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए लेकिन चेन्नै टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से रायुडू ने आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्हें पिछले साल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। रायुडू की जगह विजय शंकर को मौका दिया गया था जो खुद को साबित नहीं कर पाए थे।
जो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद ऋषभ पंत को वहां भेजा गया था। बाद में रायुडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की थी।
खाली स्टेडियम में जैव सुरक्षित वातावरण के बीच उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से मात दी। सीएसके की ओर से अंबाती रायुडू और फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक जड़े। इस जीत के साथ धोनी सेना ने मुंबई के खिलाफ लगातार पांच हार के सिलसिले को भी तोड़ा।