ब्रेकिंग:

आईपीएल सीजन 12 की नीलामी से पहले टीम से रिलीज युवराज सिंह, रणजी खेलकर टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार

टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने 18 दिसंबर को होने वाली आईपीएल सीजन 12 की नीलामी से पहले टीम से रिलीज कर दिया है। अब युवराज सिंह रणजी मैच में शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल और टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि युवराज को रणजी ट्रॉफी में पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है। युवी दिल्ली और पंजाब के बीच बुधवार से दिल्ली में शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में इस सीजन में पहली बार खेलते हुए दिखेंगे। आईपीएल सीजन 12 की नीलामी से पहले टीम से रिलीज युवराज सिंह, रणजी खेलकर टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार इसके बाद पंजाब का हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले अगले दो मैचों में भी युवराज खेलते नजर आएंगे। बताते चलें कि युवराज सिंह को पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। पूरे सीजन युवराज का बल्ला खामोश ही रहा। पंजाब के लिए खेलते हुए युवराज ने पिछले सीजन में आठ मैचों में 10.38 के बेहद साधारण औसत से सिर्फ 65 रन बनाए थे। बड़े खिलाड़ियों में युवराज के अलावे पंजाब ने आरोन फिंच और अक्षर पटेल को भी रिलीज कर दिया है।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com