ब्रेकिंग:

आईटी शेयरों के दम पर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 35,171 पर तो निफ्टी 10400 के करीब पहुंचा

अशाेेेक यादव, लखनऊ। आज आईटी कंपनियों के दम पर शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुआ। दिनभर सपाट चाल के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.17 अंकों की तेजी के साथ 35,171.27 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 94.10 अंकों की बढ़त के साथ 10,383.00 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी टॉप गेनर में आज इन्फोसिस, बीपीसीएल, टीसीएस, आईओसी, इंडसइंड बैंक हरे निशान के साथ बंद हुए वहीं, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, इन्फ्राटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स जैसे स्टॉक नुकसान के साथ बंद हुए।

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें आईटी 4.05 फीसद, निफ्टी बैंक 0.40 फीसद, मेटल 0.62 फीसद, मीडिया 0.07, पीएसयू बैंक 0.94, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.03 फीसद,  प्राइवेट बैंक 0.61 फीसद तेजी के साथ बंद हुए। वहीं एफएमसीजी 1.18 फीसद, निफ्टी ऑटो 0.09 फीसद,  फीसद , फार्मा 0.54,  और रियलटी इंडेक्स 0.94 फीसद नुकसान के साथ बंद हुए।

स्टॉक शेयर प्राइस बढ़त प्रतिशत में
इन्फोसिस 747 6.64
NIITTECH 1,465.95 6.34
TCS 2,115.20 4.92
MINDTREE 947 3.31
WIPRO 225.35 3.28
HCLTECH 562.8 2.32
TECHM 559 4.85

रुपया शुरुआती लाभ गंवाकर आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से डॉलर के मुकाबले स्थिर रहते हुए शुक्रवार को 75.65 पर बंद हुआ। बाजार में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निवेशकों की धारणा प्रभावित रही।  मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने से निवेशकों की जोखिम क्षमता प्रभावित हुई है।   अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 75.51 प्रति डॉलर पर खुला। लेकिन इसने शुरुआती लाभ को गंवा दिया और यह बृहस्पतिवार के ही स्तर 75.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। चार घंटे के कारोबारी सत्र में रुपया 75.43 के उच्चस्तर तक गया।

सुबह 302 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स

आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 302 अंकों की तेजी के साथ 35144  के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान से की। निफ्टी आज 10,378.90 के स्तर पर खुला।  शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 253.77 अंकों की तेजी के साथ 35,095.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 10368 के स्तर पर है। 

फिच रेटिंग्स ने कहा है कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रेटिंग को ‘बीबीबी’ से उन्नत करते हुए इसे ‘बीबीबी प्लस’ कर दिया है क्योंकि उसकी दूरसंचार कंपनी जियो में 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी बिक्री तथा राइट इश्यू से 53,124 करोड़ रुपये जुटाने के बाद कंपनी के वित्तीय प्रोफ़ाइल में सुधार हुआ है। रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा, ”फिच रेटिंग्स ने भारत स्थित आरआईएल की दीर्घकालिक स्थानीय-मुद्रा जारीकर्ता डिफ़ॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को ‘बीबीबी’ से उन्नत करते हुए ‘बीबीबी प्लस’ कर दिया है। परिदृश्य स्थिर है।

Loading...

Check Also

एसबीआई लाइफ ने गारंटीशुदा आय और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया ‘स्मार्ट प्लेटिना सुप्रीम’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com