ब्रेकिंग:

अयोध्या: पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की रीढ़ बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे- योगी

अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ईदिलपुर गांव के पास से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अर्ध निर्मित गोमती सेतु का निरीक्षण करने पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन गोमती सेतु  के निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

इस मौके पर जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवा जो नौकरी की तलाश में देश और प्रदेश में भटकते थे, अब उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्धारित समय सीमा से काफी पहले बनने जा रहा है। जिसका लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री आगामी दो से ढाई माह के अंदर करेंगे। उन्होंने कहा इस एक्सप्रेस-वे के चलते लखनऊ और दिल्ली की कनेक्टिविटी आसान होगी और विकास के स्रोत खुलेंगे।

योगी ने औद्योगिक निवेश को लेकर भी कार्य योजना बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरने वाले इस एक्सप्रेस की लंबाई 344 किलोमीटर है। लगभग 350 किलोमीटर का लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश की व्यापार की रीढ़ बनने जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे के बन जाने से उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी पृष्ठभूमि बनने जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी अमानीगंज अमित त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, एडीएम प्रशासन संतोष सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, एसडीएम मिल्कीपुर विजय प्रताप सिंह, एसडीएम सोहावल अशोक कुमार शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, विधायक निजी सचिव महेश ओझा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

आज 18 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे से / होकर 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी : बनारस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com