ब्रेकिंग:

अयोध्या: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

अशाेक यादव, लखनऊ। महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में नाबालिग दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात प्रकाश में आई है। केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पीड़ित परिवार ने महाराजगंज थाने में केस दर्ज कराया। तहरीर के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले पीड़िता के गांव के ही दो दबंग युवक हैं। जिन्होंने झाड़ी में ले जाकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया।

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शर्मनाक घटना में नाबालिग को सुनसान इलाके में पाकर गाँव के ही दो दबंगों ने उसे दबोच लिया।

नाबालिग जब तक कुछ समझ पाती दरिंदों ने उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। वारदात के बाद किसी तरह से घर पहुंचकर नाबालिग ने मामले की सारी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने बताया कि महराजगंज थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गये दोनों आरोपी पीड़िता के गांव के ही हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 376 डी पाक्सो एक्ट और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com