श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के पीडीपी विधायक अयाज अहमद मीर के ड्राइवर तौसीफ गिरफ्तार किया गया है. तौसीफ को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि ड्राइवर का हाथ आतंकी हमले में था. तौसीफ पिछले 7 महीने से पीडीपी विधायक अयाज अहमद मीर की कार चला रहा है. अनंतनाग के बटेंगू में 10 जुलाई को हुए हमले में 7 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग घायल हुए थे. अनंतनाग आतंकी हमले की जांच राज्य सरकार की एसआईटी कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने पुलवामा के रहने वाले तौशीफ अहमद को पकड़ने के बाद कहा है कि उसके इस मामले से जुड़े होने के पूरे संकेत हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के चलते दो और लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जा रहा है कि तौशीफ जम्मू कश्मीर पुलिस की सुरक्षा विंग में एक सिपाही था जिसे विधायक पीडीपी विधायक ऐजाज अहमद मीर का ड्राइवर बनाया गया था.
अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में पीडीपी विधायक का ड्राइवर गिरफ्तार
Loading...