ब्रेकिंग:

अब स्पाइस जेट विमान गोरखपुर से दिल्ली की दूरी 80 मिनट में तय करेगा और इसका किराया होगा 2,999 रुपए

गोरखपुर / लखनऊ : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में रामनवमी के अवसर पर गोरखपुरवासियों के लिए स्पाइस जेट के विमान को हरी झण्डी दिखाकर एक नयी उड़ान का तोहफा दिया। एक संक्षिप्त कार्यक्रम में गोरखपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने इसकी पहली उड़ान को हरी झण्डी दिखायी। इस अवसर पर प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’’नन्दी’’ भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आवागमन की दृष्टि से गोरखपुर के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। स्पाइस जेट (सिटिंग कैपेसिटी 72) एटीआर की जगह अब स्पाइस जेट बोइंग 186 यात्रियों की क्षमता वाला विमान गोरखपुर से दिल्ली की उड़ान भरेगा। यह विमान गोरखपुर से दिल्ली की दूरी 80 मिनट में तय करेगा और इसका किराया 2,999 रुपए होगा।
इस सुविधा के उपलब्ध हो जाने से अब साधारण लोग भी गोरखपुर से दिल्ली के बीच हवाई यात्रा कर सकेंगे। स्पाइसजेट बोइंग का किराया कम होने के कारण यह सपना सकार हो रहा है। यही कारण है कि आज इसकी पहली उड़ान यात्रियों से भरी रही।
गोरखपुर एयरपोर्ट पर आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर सीताराम जायसवाल सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं एयरपोर्ट के अधिकारीगण उपस्थित थे।यही कारण है कि आज इसकी पहली उड़ान यात्रियों से भरी रही।
Loading...

Check Also

विधायक त्रिभुवन दत्त के साथ रामपुर और सहारनपुर के बसपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com