लखनऊ : योगी सरकार की कैबिनेट ने 9 महत्वपूर्ण फैसले किए । अब मुसलमानों को भी विवाह का पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य। केंद्र के विवाह पंजीकरण अधिनियम को उत्तर प्रदेश में भी कैबिनेट ने लागू किए जाने का लिया फैसला।
देश के सभी राज्यों में यह अधिनियम लागू था लेकिन उत्तर प्रदेश और नागालैंड की सरकार ने इसे अभी तक लागू नहीं किया। औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में अब सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को केंद्रीकृत व्यवस्था में करना होगा काम। जो सेंट्रल में जाने से इंकार करेगा उसे गंवानी होगी नौकरी। कैबिनेट ने किया फैसला।