ब्रेकिंग:

अब ऐसे दिखने लगी हैं मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर, संजय कपूर संग फरमा चुकीं हैं इश्क

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर आज अपना 43वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं। अदिति का जन्म 21 मई, 1974 पनवल में हुआ। बॉलीवुड की हुनरमंद और हरफनमौला हीरोइनों की हो तो उसमें अदिति का नाम भी जरूर आता है। अदिति कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिनमें उनकी एक्टिंग को भी काफी सराहा गया। अदिति ने कई फिल्मों में काम किया। आज अदिति इंडस्ट्री से दूर परिवार के साथ समय बिता रही हैं। अदिति सुर्खियों में तब आईं जब उन्होंने 1996 में ग्लैडरेग्स कॉन्टेस्ट जीता और ठीक एक साल बाद एशियन सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता। इसके बाद अदिति ने माॅडलिंग में अपना करियर बनाया। उनके मॉडलिंग करियर में जबरदस्त उछाल तब आया जब उन्होंने 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीता।

इसके बाद अदिति ने लाइफ में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक वक्त ऐसा भी आया जब अदिति के पास ब्रांड्स और एंडोर्समेंट की बाढ़ सी आ गई।अदिति ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म सोच से की थी। इस फिल्म उनके साथ अरबाज खान, संजय कपूर, रवीना टंडन मुख्य भूमिका में थे।इसी साल अदिति की एक और फिल्म 16 दिसंबर भी आई। फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया। इस फिल्म से उन्हें असल पहचान मिली। अदिति ने बाज, पहेली, दे दना दन, भेजा फ्राई 2 और हुम तुम और शबाना जैसी फिल्में शामिल हैं, लेकिन इन फिल्मों में अदिति को छोटी-मोटी भूमिकाएं ही मिलीं जिसकी वजह से उन्हें अपना एक्टिंग हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला।

बता दें कि अदिति कभी एक्टिंग के फील्ड में नहीं आना चाहती थीं। उनका सपना तो डॉक्टर बनने का और दवाईयों के क्षेत्र में करियर बनाने का था।शायद इसीलिए एक सक्सेसफुल मॉडल और एक्ट्रेस होते हुए भी उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और एक डॉक्टर बन गईं। अदिति जब डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थीं तब उनकी मुलाकात मेडिकल के सीनियर मुफजल लकड़ावाला से हुई। कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों की शादी में काफी दिक्कतें आईं। अलग-अलग धर्म से होने की वजह से अदिति के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन अदिति और मुफजल ने परिवार के खिलाफ जाकर ये शादी की। उनकी एक बेटी औरएक बेटा भी है, लेकिन शादी के 10 सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया।

Loading...

Check Also

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर फराह खान अब उन सबकी सीटी बजाएगी !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : इस नए साल में, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बेहतरीन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com