ब्रेकिंग:

अपने गृहनगर रवाना होने से पहले राम नाईक उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति जतायेंगे आभार

लखनऊ। आगामी 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर कार्यकाल पूरा कर रहे राम नाईक अपने गृहनगर मुबंई रवाना होने से पहले शुक्रवार को राजभवन में आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे। आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि नाईक राजभवन में अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक आम नागरिकों से भेंट करेंगे और उनके सहयोग के लिये आभार व्यक्त करेंगे। नाईक 29 जुलाई को कार्यकाल समाप्ति पर अपने गृह नगर मुंबई प्रस्थान करेंगे। उल्लेखनीय है कि नाईक ने 22 जुलाई 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली थी। बीते पांच वर्षों में वह राजभवन में 30 /589 लोगों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर चुके हैं।

इस दौरान राज्यपाल ने राजभवन में 225 आयोजनोंए लखनऊ में 957 सार्वजनिक कार्यक्रमों लखनऊ के बाहर उत्तर प्रदेश में 536 सार्वजनिक कार्यक्रमों में तथा उत्तर प्रदेश के बाहर 148 सार्वजनिक कार्यक्रमों सहित कुल 1/866 कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया है। प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल से मिलने के इच्छुक लोगों को पहचान पत्र साथ लाना जरूरी है। आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि नाईक राजभवन में अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक आम नागरिकों से भेंट करेंगे और उनके सहयोग के लिये आभार व्यक्त करेंगे। नाईक 29 जुलाई को कार्यकाल समाप्ति पर अपने गृह नगर मुंबई प्रस्थान करेंगे। उल्लेखनीय है कि नाईक ने 22 जुलाई 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली थी।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com