ब्रेकिंग:

अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, जाने किसे मिली टीम में जगह

विश्व कप के बाद टीम इंडिया अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज के लिए अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। इसे देखते हुए एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने विराट की अगुवाई में टीम का एलान कर दिया है। दौरे के लिए धोनी और हार्दिक को आराम दिया गया है, वहीं टीम में कई पूराने खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है। इसके अलावा कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। विंडीज दौरे पर एकदिवसीय मैचों में टीम की ओपनिंग की कमान रोहित शर्मा और शिखर धवन संभालेंगे। मंयक अग्रवाल का भी चयन टेस्ट टीम में हुआ है।

रोहित-धवन वनडे और टी20 में पारी की शुरुआत करेंगे, तो राहुल नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। टेस्ट में राहुल और मंयक पारी ओपन कर सकते हैं। मध्यक्रम के लिए वनडे में मनीष पांडे और श्रेयष अय्यर जैसे युवा चेहरों को मैका मिला है। वहीं टी20 में भी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी इन्ही खिलाड़ियों के कन्धों पर होगी। केदार जाधव भी टीम में शामिल हैं। टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे और हनुमा विहारी मध्यक्रम को कप्तान कोहली के साथ मिलकर मजबूती देंगे। विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। उनकी जगह युवा खलिल अहमद और भुवनेश्वर कुमार टी 20 में शामिल हुए हैं।

वनडे में शमी वापसी करेंगे और गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। टी20 में वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर स्पिन की कमान संभालेंगे। टेस्ट सीरीज में सभी प्रमुख गेंदबाज मौजूद रहेंगे। इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव जैसे सभी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की टीम में वापसी हुई है। उनके साथ कुलदीप यादव टेस्ट टीम में शामिल हैं। ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा और क्रुणाल पांड्या को टी20 में मौका मिला है। हार्दिक चोट की वजह से पूरे दौरे से बाहर हैं। विकेटकीपींग का जिम्मा वनडे में ऋषभ पंत के कंधों पर होगा। टेस्ट मैचों में रिद्धिमान साहा को मौका मिला है। तीन टी20 आई के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार , खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

वनडे के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी , भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी
टेस्ट के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे,मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत , रिद्धिमान साहा ,आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com