ब्रेकिंग:

अटेवा पेंशन बचाओ मंच की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, 22 व 23 जून 2019 को प्रयागराज में होगा चिंतन शिविर

लखनऊ। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश की भंग चल रही प्रदेश कार्यकारिणी को नये सिरे से पुनः गठित की गयी। विजय कुमार ’बन्धु’ को अध्यक्ष व डा० नीरजपति त्रिपाठी को महामंत्री का पदभार पुनः दिया गया साथ उपाध्यक्ष ,सलाहकार, मंत्री, संगठन मंत्री ,संयुक्त मंत्री प्रवक्ता ,व प्रकोष्ठो के प्रभारी के पदो पर पेंशन आदोलन को मजबूती देने वाले कई कर्मठ साथियों को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी गई। देश व प्रदेश के एक छोर से दूसरे छोर तक पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलनरत अटेवा मंच नए सिरे से आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा है। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ’बन्धु’ ने बताया कि मंच की नई कार्यकारिणी पेंशन आंदोलन को नई दिशा देगा।

इसी सिलसिले में 22 व 23 जून 2019 को प्रयागराज में एक चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संगठन एवं आंदोलन को आगे बढ़ाने की दिशा में गहन विचार विमर्श एवं चिंतन किया जाएगा। श्री बन्धु ने आगे बताया कि चिंतन शिविर मे अर्द्धसैनिक बलो सहित शिक्षको कर्मचारियो व अधिकारियो के सामाजिक सुरक्षा के विषय पर देश के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता भी अपने विचार रखेगे। साथ विभिन्न कर्मचारी यूनियन के बड़े नेता भी शामिल होंगे। इसमें प्रदेश भर के प्रत्येक जिले के सिर्फ प्रतिनिधि भाग लेंगे। चिंतन शिविर में प्रयागराज की ऐतिहासिक सरजमी से पेंशन आंदोलन के भावी बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। मुक्त भारत बनाने का संकत्प लिया जायेगा।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com