
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं अब इन प्रदर्शनों के चलते सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। बता दें रक्षा मंत्री रजनाथ सिंह आज भी सेना प्रमुख और वरिष्ठ कमांडर्स के साथ मिलकर अग्निपथ स्कीम का समीक्षा कर रहे हैं।
वहीं इस बैठक के बाद अग्निपथ स्कीम पर डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री एफएयर्स के एडिशनल सेक्रेटरी, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी सहित तीनों सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर्स प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
फिलहाल किस तरह से अग्निपथ योजना को और अधिक लुभावना बनाया जा सकता है इस पर बैठक जारी है ताकि देशभर में हो रहे विरोध को रोका जा सके। बता दें ये बैठक अकबर रोड स्थित आवास पर सुबह 10.15 बजे शुरू हुई है। बैठक में तीनों सेना प्रमुख मौजूद हैं।
एक दिन पहले थलसेना प्रमुख मौजूद नहीं थे। थलसेना प्रमुख कल वायुसेना के कार्यक्रम में हैदराबाद गए थे। इसलिए शामिल नहीं हो पाए थे ले