लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मास्टर मोेहम्मद यूसुफ के निधन पर शोक प्रकट करते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मो0 यूसुफ के पार्थिव शरीर पर आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मुख्यमंत्री जी के विशेष कार्याधिकारी रहे आशीष यादव ने भी मास्टर मो0 यूसुफ को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मास्टर मो0 यूसुफ छावनी परिषद के लम्बे समय तक सदस्य रहे। वह 1974 से वर्ष 2002 तक बैरीबोर्ड के भी सदस्य रहे थे। वे अंजुमन इस्लामिया कब्रिस्तान माल एवेन्यू के सचिव भी थे। कल उनका निधन हुआ और आज उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। वे कर्मठ तथा ईमानदार छवि के लोकप्रिय नेता थे। उनके निधन से सदर क्षेत्र शोक में डूब गया।
अखिलेश यादव ने मोहम्मद यूसुफ के निधन पर शोक प्रकट किया
Loading...