अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान गुरुवार को मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हुए हमले से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा नहीं होनी चाहिए।
इसके अलावा आगरा में प्रचार करने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल किया कि इस घटना के लिए किसे दोष दिया जाए, आखिर इसके पीछे क्या कारण था। साथ ही भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वो दावा कर रही थी कि राज्य से अपराधी भाग गए हैं। अगर अपराधी भाग गए हैं, तो ये हमला किसने किया है।