Breaking News

अमित शाह ने कहा कांग्रेस-जेडीएस का गठबंधन अपवित्र गठबंधन, कांग्रेस ने पूरा अस्तबल ही बेच खाया

नई दिल्‍ली: भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक चुनाव के नतीजे का मामला उठाते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। उन्‍होंने कर्नाटक की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा, ‘कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के खिलाफ जाकर भाजपा को जनादेश दिया।‘ शाह ने कहा कि ‘हमपर हार्स ट्रेडिंग का आरोप लगा लेकिन कांग्रेस ने पूरा अस्तबल बेच खाया है।’

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शाह ने कहा, ‘हमारे पास अधिकार था इसलिए हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। गोवा और मणिपुर में कांग्रेस ने पहले सरकार बनाने का दावा नहीं किया था। कांग्रेसी आराम कर रहे थे तब हमने दावा किया। हम अगर खरीद-फरोख्‍त करते तो क्‍या ऐसा हाल होता।’

भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा, ‘कांग्रेस ने विधायकों को होटल में बंद कर दिया। अब तक होटलों में कांग्रेसी विधायक कैद हैं। कांग्रेस ने विधायकों को मुक्‍त नहीं किया है। कांग्रेस ने जिन विधायकों को बंधक बना रखा है उनपर जवाब दे।‘ उन्‍होंने आगे कहा कि समय आने पर वे राहुल की टिप्‍पणियों का जवाब देंगे। उन्‍होंने कहा, ‘कांग्रेस ने झूठा आरोप लगाया कि बहुमत साबित करने के लिए येदयुरप्‍पा ने राज्‍यपाल से 7 दिन का समय मांगा। कांग्रेस के वकील ने कोर्ट में झूठ बोला।’

उन्‍होंने कहा, ‘कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ राज्‍य की जनता ने वोट किया। कर्नाटक को लेकर कुछ दल दुष्‍प्रचार कर रहे हैं, लेकिन क्‍या सबसे बड़ी पार्टी होकर दावा करना गलत है।‘ शाह ने दावा किया कि 2019 में फिर से उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाएगी।

कर्नाटक चुनाव के नतीजों का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘मत प्रतिशत के हिसाब से हम आगे हैं और 40 से 104 सीटें जीतकर भाजपा बड़ी पार्टी बन गई है।‘ कांग्रेस से उन्‍होंने इस बात की सफाई मांगी कि वे बताएं कि किस बात को लेकर जश्‍न मना रहे हैं, क्‍या कांग्रेस सीट घटने का जश्‍न मना रही है। कांग्रेस 122 से घटकर 78 पर आ गई और जश्‍न मना रही है।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...