Breaking News

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आज के पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रन से हराया

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में बल्लेबाजों की एकजुटता के बूते कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार के पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रन से हरा दिया. पंजाब से पहले बैटिंग का न्योता पाकर केकेआर ने कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 245 का बहुत ही मजबूत स्कोर खड़ा किया. केकेआर के लिए सुनील नारायण (75), दिनेश कार्तिक (50) और आंद्रे रसेल (31) ने बहुत ही शानदार और तेज बल्लेबाजी की. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने हिस्से के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 214 रन ही बना सकी. केकेआर के इस बड़े स्कोर का जवाब देने के लिए पंजाब का पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर) में ठोस जवाब देना बहुत ही अनिवार्य था. केएल राहुल की अगुवाई में पंजाब ऐसा जवाब देता भी दिखाई पड़ा. लेकिन आंद्रे रसेल के छठे और पावर-प्ले के आखिरी ओवर में पंजाब के जवाब को नजर लग गई. पांचवी गेंद पर क्रिस गेल और आखिरी गेंद पर मयंक अग्रवाल के आउट होने से पंजाब की एकदम से पावर ही निकल गई. पंजाब ने शुरुआती 6 ओवरों में 58 रन तो बनाए, लेकिन उसने दो विकेट गंवा दिए. ​

पंजाब के लिए केएल राहुल (66) और कप्तान आर अश्विन (45) के अलावा कोई भी बल्लेबाज बेहतर योगदान नहीं दे सका. अश्विन की पारी खुद यह मैसेज दे गई कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान काम था. पंजाब ने दो सौ का आंकड़ा भी पार कर  लिया. इस स्थिति के बाद ऐसी चर्चा हो रही है कि अश्विन को टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी नहीं, बल्कि बैटिंग चुननी चाहिए थी.

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...