Breaking News

मुख्य न्यायाधीश महाभियोग प्रकरण : किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता : मनमोहन सिंह , पूर्व प्रधानमंत्री

बंगलौर / लखनऊ : सुप्रीमकोर्ट के मुख्यन्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने के लिए विपक्ष के चिट्ठी पर दस्तखत न करने के सवाल पर डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि वह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनको लगता है कि इस मामले को कपिल सिब्बल अच्छी तरह से डील कर रहे हैं.  गौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ जब विपक्ष की ओर से महाभियोग का नोटिस दिया गया था तो उस समय कांग्रेस के अंदर से मतभेद की खबरें आई थीं. ऐसा कहा जा रहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद इस फैसले से सहमत नहीं थे. बता दें कि पंजाब से सांसद प्रताप सिंह बाजवा और गुजरात से सांसद अमी हर्षाड्रे याग्निक ने याचिका दाखिल की है.हालांकि बाद में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने महाभियोग के नोटिस खारिज दिया था. वहीं आज कांग्रेस के दो सांसदों ने नोटिस खारिज किये जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है.  याचिका में मांग की गई है कि जजों की एक कमिटी बनाई जाए जो CJI के ऊपर लगे आरोपों की जांच करें. कपिल सिब्बल ने जस्टिस चेलामेशेवर के सामने मेंशन किया कहा कि याचिका को लिस्ट करने को कहा जाए क्योंकि चीफ जस्टिस मामले की सुनवाई नहीं कर सकते.

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...