Breaking News

बम फटने से तीन जवान घायल

दक्षिण बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के अरनपुर स्थित सीआरपीएफ के 111वीं बटालियन के शिविर में यूबीजीएल का बम फटने से तीन जवान घायल हो गए हैं. घायल जवान हैं… एस सोरनापालन, एम ज्ञान शेखरन और राम सिंग.

छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद से प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) का बम फटने से तीन जवान घायल हो गए.

 

 

सुंदरराज ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान जब नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हो रहे थे तब उन्हें हथियार दिया गया, इसमें यूबीजीएल भी शामिल था. इस दौरान दुर्घटनावश यूबीजीएल का बम नीचे गिर गया और उसमें विस्फोट हो गया. इस घटना में तीन जवान घायल हो गए.

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में से सोरनापालन की हालत गंभीर है.

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...