Breaking News

2018 में UGC NET की परीक्षा 8 जुलाई को होगी. जो 91 शहरों में 84 विषयों में होगी , देखें आवेदन और अंतिम तारीख

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने UGC NET 2018 की जलाई परिक्षा के लिए अपनी ऑफिशियल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है. इस परिक्षा के संबंध में CBSE ने नोटिफिकेशन 23 फरवरी को जारी कर दिया था. आपको बता दें कि CBSE बोर्ड ही यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के आधिकारिक आयोजक है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार UGC NET 2018 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस 6 मार्च 2018 से शुरू होकर (हालांकि पहले 6 की जगह 5 मार्च तारीख रखी गई थी) 5 अप्रैल, 2018 तक चलेगा. 

UGC NET की परिक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर या फिर भारतीय विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए रखी जाती है.

साल 2018 में UGC NET की परीक्षा 8 जुलाई को होगी. जो 91 शहरों में 84 विषयों में होगा.

 1. इस परीक्षा के लिए सिर्फ CBSE की वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर ही आवेदन होगा.

2. ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले, उम्मीदवार के पास स्कैन की हुई फोटोज़ होनी चाहिए:

पासपोर्ट साइज फोटोज़ जेपीजी फॉरमेट में 4kb से 40kb के अंदर होनी चाहिए. फोटो का डाइमेंशन 3.5cm (चौड़ाई) x 4.5cm (ऊंचाई) होना चाहिए. सिग्नेचर भी जेपीजी फॉरमेट में  4kb से 30kb तक होना चाहिए. वहीं, सिग्नेचर का डाइमेंशन 3.5cm (चौड़ाई) x 1.5cm (ऊंचाई) होना चाहिए.

3. डिटेल्स भरने के बाद आपको परीक्षा की फीस देनी होगी. इसका भुगतान आप क्रेडिट/डेबिट या फिर ई-चलान द्वारा कर सकते हैं.

4. ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार CBSE की वेबसाइट cbsenet.nic.in दी गई सभी जानकारी अच्छे से पढ़ें. फीस देने के मोड पर खास ध्यान दें. क्योंकि गलत मोड से फीस पे करने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है.

वहीं, आखिरी तारिख से पहले अप्लाई करें.

CBSE के मुताबिक आखिर दिनों में अप्लाई करने वालों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त नेटवर्क की परेशानी या बाकि किसी भी परेशानी के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा.
ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख: मार्च 6, 2018

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: अप्रैल 5, 2018.

(Syndicate/Canara/ICICI Bank) किसी भी बैंक द्वारा जारी ई-चलान भरने या फिर क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान करने की आखिरी तारीख:  अप्रैल 5, 2018

वेबसाइट पर अपने फॉर्म में सुधार करने की तारीख: 25 अप्रैल  से 1 मई 2018 तक.

परीक्षा की तारीख : 8 जुलाई 2018

एडमिशन कार्ड वेबसाइट cbsenet.nic.in पर आने की तारीख : जून 2018 का तीसरा हफ्ता.

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...