Breaking News

हे प्रधान सेवक, हे प्रधान रक्षक, चौकीदार-ए-वतन ! सभी धोखेबाज दिनदहाड़े फ्राड कर विदेश भाग गए , क्या हम नेहरू को ब्लेम कर सकते हैं : शत्रुघ्न सिन्हा

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को अभी तक की जानकारी के अनुसार 11,000 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाकर हीरा व्यापारी नीरव मोदी फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि विदेश में कहीं वह छिप कर बैठा है. न्यूयॉर्क में उसकी पत्नी और बच्चे के होने की जानकारी बताई जा रही है. इस घोटाले के चलते पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमले हो रहे हैं. ये हमले विपक्ष के साथ साथ कई सहयोगी दल भी कर रहे हैं. अब इन हमलों में बीजेपी के अपने नेता ही कूद पड़े हैं. ये नेता अकसर पीएम नरेंद्र मोदी से काफी समय से नाराज़ चल रहे हैं और जब भी मौका मिला पार्टी की सरकार पर हमला किया.काफी दिनों से बगावती तेवर अपनाए पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर हमला किया है. सिन्हा ने ट्वीट के जरिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी के चौकीदार वाले बयान की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया, और हम सब देखते रह गए.

शत्रुघ्न सिन्हा ने सबसे पहले ट्वीट में लिखा, ‘हे प्रधान सेवक, हे प्रधान रक्षक, चौकीदार-ए-वतन, सभी धोखेबाज दिनदहाड़े फ्राड कर विदेश भाग गए, क्या हम नेहरू को ब्लेम कर सकते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरलाइंस को लाइसेंस दिया?

दूसरे ट्वीट में उन्होंने दो ट्वीट कर निशाना साधा, ‘बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया, और हम सब देखते रह गए.’

तीसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी के कैशलेस इकोनॉमी पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा कि चौकीदार-ए-वतन के कैशलेस को ऐसे तो न लें, आगे अभी और लोग सामने आने वाले हैं.

महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी पीएनबी घोटाले मामले में पार्टी पर तीखा हमला किया. शिवसेना ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘भगोड़ा घोटालेबाज नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गर्वनर बनाया जाना चाहिए, ताकि वह देश को बरबाद कर सके.’ पार्टी के मुखपत्र सामना और दोपहर का सामना में कहा गया ‘हाल ही में यह सज्जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दावोस में तस्वीरें खिंचवाते नजर आया था.’ पार्टी के मुखपत्र के संपादकीय में नीरव को चुनावों के दौरान भाजपा के लिए धन एकत्र करने वाला बताया गया.

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...