Breaking News

काबुल के होटल इंटरकांटिनेंटल  में घुसे आतंकियों के साथ मुठभेड़ खत्म , सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के होटल इंटरकांटिनेंटल  में घुसे आतंकियों के साथ मुठभेड़ 12 घंटे बाद खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को मार गिराया है. इस आतंकी हमले में 5 अफगानी और 1 विदेशी के मारे जाने की खबर है. गोलीबारी में होटल के कुछ हिस्सों में आग भी लगी है. फिलहाल 150 लोगों को बचा लिया गया है जिसमें 40 विदेशी शामिल हैं. इस होटल में आज आईटी सेक्टर को लेकर एक सेमिनार का आयोजन होना था जिसमें हिस्सा लेने के लिए कई देश के कई अधिकारी आए थे. इसी बीच सुरक्षा में ढील का फायदा उठाकर 4 आतंकी होटल में घुस गए और वहां मौजूद मेहमानों और स्टाफ को निशाना बनाने लगे. होटल के अंदर लोग अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से ऊपर चढ़ते भी देखे गए.

इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और हेलिकॉप्टर की मदद से पहले वे होटल की छत में उतरे और फिर अंदर दाखिल हुए. करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सभी आतंकियों को मार गिराया गया. काबुल में हुए यह हमला साल 2011 में मुंबई के ताज होटल में हुए हमले की याद दिलाता है.

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...