Breaking News

लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों का खोया सामान सुरक्षित किया वापस

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो ने एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। मेट्रो कर्मचारियों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ यात्रियों के सामान का ख्याल रखा और अपना रिकॉर्ड कायम करते हुए एक बार फिर यात्रियों के सामान को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया। बुधवार दोपहर मवैया निवासी आशा दुर्गापुरी से मेट्रो में बैठी थी, जिनका बैग स्टेशन पर ही छूट गया। दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर पर उनका काले रंग का बैग मिला। टॉम रूम ऑपरेटर ने तुरंत नोडल सुरक्षा गार्ड को इसकी सूचना दी। बैग में मोबाइल फोन और 75 हजार रुपए की धनराशि भी मौजूद थी। जिसके बाद मेट्रो ने मवैया निवासी आशा से संपर्क किया और वह मेट्रो स्टेशन पहुंची। वहीं स्टेशन कंट्रोलर से सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद महिला अपना बैग सामान सहित ले वापस ले गईं। इसी क्रम में भूतनाथ मेट्रो स्टेशन से सफर कर रही एक और यात्री अपना बैग इसी स्टेशन पर भूल गई। बैग में 9,830 नकद राशि थी। मेट्रो गार्ड्स ने पूरी सुरक्षा की साथ उनके बैग को संभाल के रखा और सुरक्षा गार्ड ने स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा कर दिया। मेट्रो द्वारा सूचित किए जाने पर अंजना देवी निवासी इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन आईं और अपना बैग वापस ले गईं। वहीं सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन में ट्रेन चेक करते समय सुरक्षा गार्ड को एक लेडीज पर्स मिला, जिसमें कुछ जरुरी चाभियां कैश और एक एटीएम कार्ड था।

सुरक्षा गार्ड द्वारा इस पर्स को स्टेशन कंट्रोलर को जमा कर दिया गया। लखीमपुर खीरी निवासी प्रज्ञा को स्टेशन कंट्रोलर ने उनका पर्स उनको वापस सौंप दिया। लखनऊ मेट्रो के सुरक्षा आयुक्त इन्द्रजीत सिंह रावत ने इस विषय में बताया कि एलएमआरसी के सभी सुरक्षा गार्डों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है। सभी की सीसीटीवी कैमरे में निगरानी की जाती है। महीने के अंत में सुरक्षा गार्डों को लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव द्वारा खुद रिवॉर्ड भी दिया जाता है और सर्टिफिकेट्स भी दिए जाते हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर हफ्ते सिक्योरिटी स्टाफ की ट्रेनिंग होती हैं और सभी की ड्यूटी बदलती रहती है।

Loading...

Check Also

कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : कांग्रेस कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ...