Breaking News

गल्ला व्यापारी के परिसर से बरामद हुआ लाखों रुपये का सरकारी खाद्यान्न, गल्ला व्यापारी गिरफ्तार

हरदोई। स्थानीय कोतवाली शाहाबाद अन्तर्गत ग्राम उधरनपुर स्थित एक गल्ला व्यापारी के परिसर से लाखों रुपये का सरकारी खाद्यान्न बरामद हुआ जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम के स्थानीय गोदाम प्रभारी की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह सरकारी खाद्यान्न कहां से लाया गया था। घटना की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गयी है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।  प्राप्त सूचना के अनुसार बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे किसी व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी को मोबाइल से सूचना दी कि ग्राम उधरनपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक ट्रक सरकारी गेहूँ कालाबाजारी के लिये आया है। मुखबिर की इस सूचना पर तहसीलदार अवधेश कुमार प्रभारी निरीक्षक संत कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ उधरनपुर पहुंचे जहां गल्ला व्यापारी राम मोहन गुप्ता के परिसर में ट्रक सं यूपी 30 टी /4111 से सरकारी गेहूँ उतर रहा था जिसमे से कुछ गेंहू बोरियों से निकाल कर जमीन पर डालकर दूसरी बोरियों में भरकर एक स्वराज ट्रैक्कर-ट्राली पर लादा जा रहा था। जब इसकी सूचना जिला मुख्यालय पर शीर्ष अधिकारियों को दी गयी तब रात में जलापूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडेय भी वहां पहुंच गये। अधिकारियों के सामने खुला पडा गेंहू बोरियों में भरवाकर सिलबाया गया। घटना स्थल से बरामद 639 बोरी गेंहू ट्रक तथा ट्रैक्कर-ट्राली से लाकर पाली रोड स्थित आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम पर लाकर गोदाम प्रभारी भारत भूषण को सौंप दिया गया।

बताया जाता है कि बरामद गेंहू 338 कुंतल है जो लाखों रुपये का है। सरकारी खाद्यान्न के अलावा दो ट्रक तथा तीन ट्रैक्कर-ट्राली गेंहू के आवश्यक प्रपत्र न होने के चलते उसे मंडी सचिव राम जी चैधरी की सुपुर्दगी में दे दिया गया है जिस पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा 10050 बोरी धान तथा 525 बोरी मक्का भी परिसर में था जिसे गल्ला व्यापारी के परिसर में ही छोड़ दिया गया। पुलिस ने गल्ला व्यापारी राम मोहन गुप्ता को हिरासत में ले लिया है लेकिन अस्वस्थ होने के कारण उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक तथा ट्रैक्कर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है।

Loading...

Check Also

कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : कांग्रेस कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ...