Breaking News

डेंगू का कहर जारी, आठ लोगों के पॉजिटिव होने का मामला आया सामने

लक्सर : हरिद्वार जिले के लक्सर कस्बे में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कस्बे के सीमली मोहल्ले में अलग-अलग परिवारों की चार महिलाओं सहित आठ लोगों को डेंगू पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। भाजपा नेता के परिवार के तीन सदस्यों में डेंगू की पुष्टि हुई है। लक्सर कस्बे व देहात में डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों कस्बे के सिमरी मोहल्ले में दर्जनों लोगों में डेंगू पॉजिटिव होने के मामले सामने आए थे। इसके बाद लक्सर के भाजपा विधायक संजय गुप्ता के परिवार के तीन लोगों व उनके गनर और ड्राइवर में भी डेंगू की पुष्टि हुई थी। कस्बे की एक 75 वर्षीय वृद्धा शारदा शर्मा की भी डेंगू के चलते एम्स ऋषिकेश अस्पताल में मौत हो गई थी। सीमली मोहल्ला निवासी एवं भाजपा नेता निपेंद्र चौधरी ने बताया कि उनके पिता रामपाल व माता सरोज और भाभी सावित्री पत्नी विजयपाल को पिछले कई दिनों से बुखार था। जब उनके रक्त की जांच कराई तो उसमें डेंगू की पुष्टि हुई है। मोहल्ले की एक और महिला समेत रितेश उर्फ प्रधान, विजयदेवी व उनके बेटे देवेंद्र को भी बुखार होने पर उनकी जांच कराई गई तो डेंगू की पुष्टि हुई है। अधिवक्ता मनमोहन शर्मा को भी डेंगू की पुष्टि हुई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि सीमली मोहल्ले के लोगों को डेंगू होने के मामले की जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी ली जाएगी।

Loading...

Check Also

देश में 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव – 2024, मतगणना 4 जून को होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव – ...