Breaking News

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा काट रहे पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

लाहौर: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सेहत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भ्रष्टाचार रोधी निकाय की हिरासत केंद्र में प्लेटलेट की संख्या कम होने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। नवाज शरीफ (69) 24 दिसंबर, 2018 से जेल की सजा काट रहे हैं। जवाबदेही अदालत ने अल अजीजिया स्टील मिल्स मामले में उन्हें दोषी करार देकर सात साल की सजा सुनाई थी। तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को सोमवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवाज शरीफ के निजी फिजिशियन डॉ। अदनान खान ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट अत्यधिक घट गया है।  यह कई प्रकार के रोगों की वजह से हो सकता है और इसके लिए अस्पताल में रख कर तत्काल इलाज की जरूरत है।’ खान ने कहा, ‘मैंने संबंधित अधिकारियों से तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया है।’ खान ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत (एनएबी) की जेल में शरीफ से मुलाकात की और वह देखने से ही बीमार लग रहे थे। पीएमएल-एन अध्यक्ष एवं नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि उनके बड़े भाई की बिगड़ती सेहत के बावजूद उन्हें जल्द अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि अगर नवाज शरीफ को कुछ हुआ तो इसके लिए प्रधानमंत्री इमरान खान जिम्मेदार होंगे।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...