Breaking News

दक्षिण अफ्रीका को अंतिम मुकाबले में 202 रन से हराकर भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, जीत के बाद गरजे कोहली

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम मुकाबले में पारी और 202 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह पहली क्लीन स्वीप है। इसी जीत के साथ विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इसके अलावा विराट दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में फॉलोऑन देकर पारी और रन के अंतर से जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत पर कोहली ने अपने खिलाड़ियों की खूब तारीफ की। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘स्पिन हमेशा से हमारी ताकत रही और बल्लेबाजी में कभी परेशानी नहीं हुई।  तेज गेंदबाजी काफी अच्छी रही है और युवा तेज गेंदबाज आ रहे हैं। सिर्फ ईशांत ही इन सभी में अनुभवी गेंदबाज हैं। फील्डर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमारी कैचिंग भी शानदार रही है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कम अनुभव के साथ भी, हम मानते हैं कि हम दुनिया में कहीं भी जीत सकते हैं। खेल के नतीजे काफी हद तक हमारी मानसिकता और मेहनत पर निर्भर करते हैं। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए हर विभाग में अच्छा करना पड़ता है। हम सीमित ओवरों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’ कोहली ने आगे कहा कि एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है।

विदेशों में भी हमने हर मैच में अपने शानदार खेल से विराधी टीमों को कड़ा मुकाबला दिया है। हमारी टीम की मानसिकता लाजवाब है जिससे हम कठिन परिस्थितियों का भी डटकर सामना करते हैं। यह सीरीज हमारे लिए बहुत अच्छी रही है और मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने के बाद विराट कोहली अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। कोहली दुनिया के दूसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मैचों में जीत दिलाई है। विराट से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने प्रोटियाज टीम को बतौर कप्तान आठ मैचों में शिकस्त दी है।

Loading...

Check Also

मीडिया ओलंपिक सीजन – टू में जमकर दिखा पत्रकारों एवं उनके बच्चों का जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेमशंकर मिश्रा व आशुतोष यादव ने मीडिया ओलंपिक-2023 सीजन ...