Breaking News

गृहमंत्री अमित शाह का 55वां जन्मदिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने की सराहना भी की

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह का आज 55वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अमित शाह को बधाई संदेश दिया। उन्होंने शुभकामनाएं के साथ ही सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने की सराहना भी की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा- ”कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता एवं मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही वे भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे।” अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में काफी व्यस्त है।  बीते महीने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह ने एक नहीं बल्कि दो ट्वीट करके उन्हें अनोखे अंदाज में बधाई दी थी। अमित शाह ने ट्वीट पर लिखा था कि दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने दूसरे ट्वीट में नरेंद्र मोदी को लिखा था कि हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...