Breaking News

मतदान करने पहुंची स्मृति ईरानी, 93 साल के बुजुर्ग ने पूछा सवाल

मुंबई : महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी वोट डालने पहुंचीं। मुंबई के पोलिंग बूथ पर जब स्मृति वोट डालकर बाहर आई तो एक 93 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को देखकर रुक गईं। 93 साल के बुजुर्ग भी उसी पोलिंग बूथ पर वोट डालने आए थे। स्मृति और बुजुर्ग ने मीडिया के सामने अपनी उंगली पर लगी सियाही दिखाकर साथ में फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद काफी देर तक दोनों ने आपस में बात की। बुजुर्ग ने स्मृति केंद्रीय मंत्री से पूछा कि आप अमेठी क्यों चली गईं। बुजुर्ग के इस सवाल पर खुद स्मृति ईरानी और वहां खड़े लोग जोर से हंस पड़े। वहीं स्मृति ने कहा कि आज के हीरो हैं खन्ना जी। स्मृति ने बताया कि ये सेना में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। अगर एक 93 साल का बुजुर्ग मतदान करने के लिए घर से बाहर आ सकता है तो आप लोग क्यों नहीं। स्मृति ने कहा कि लोग इनसे प्रेरणा लें और मतदान करने के लिए घरों से बाहर आएं। उन्होंने कहा कि अगर 93 पर ये वोट दे सकते हैं, तो आपको कौन रोक रहा है? बता दें कि बॉलीवुड स्टार में मतदान को लेकर ज्यादा जोश दिखा। महाराष्ट्र में अब तक सुस्त वोटिंग चल रही है।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...