Breaking News

अमित शाह ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी से ज्यादा विदेश यात्राओं पर गए थे मनमोहन सिंह

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम के विदेशी दौरों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में अधिक विदेश यात्राएं करते रहे हैं।’ शाह ने कहा, ‘मोदी जहां भी जाते हैं, हजारों लोग एयरपोर्ट पर मोदी-मोदी पुकारते हैं। इससे कांग्रेस के पेट में दर्द होता है और वह कहती है कि मोदी बहुत यात्रा कर रहे हैं। यह मोदी-मोदी पुकारना देश के लिए सम्मान की बात है।’ ह्यूस्टन में पीएम मोदी के भाषण देने पर शाह ने कहा कि यह साबित करता है कि नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर पीएम थे। शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मनमोहन सिंह मैडम द्वारा लिखे और दिए गए पेपर को पढ़ते थे। मनमोहन सिंह ने मलेशिया में रूस के लिए स्क्रिप्ट पढ़ी।’ बता दें कि 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर कांग्रेस ने पीएम मोदी के फोटो का एक कोलाज ट्वीट किया था जिसमें पीएम मोदी प्लेन पर चढ़ते और उतरते दिख रहे थे। इसके कैप्शन में कांग्रेस ने लिखा था ‘हैपी वर्ल्ड टूरिज्म डे’ कांग्रेस पीएम मोदी के विदेश दौरों पर लगातार निशाना साधती रही है लेकिन बीजेपी का कहना है कि पीएम की इस डिप्लोमेसी से भारत ने ग्लोबल स्तर पर पहचान बनाई है और इससे देश को काफी इनवेस्टमेंट मिला है। दिसंबर में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने संसद में कहा था कि मई 2014 में शीर्ष पद संभालने के बाद से 48 विदेश यात्राओं में पीएम मोदी ने 55 से अधिक देशों का दौरा किया। इसमें कुछ देशों की कई यात्राएं शामिल थीं। इसी अवधि में, भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में वृद्धि हुई। मंत्री ने कहा कि 2014 और जून 2018 के बीच संचयी एफडीआई प्रवाह 136,077।75 मिलियन डॉलर था, वहीं 2011 और 2014 के बीच के वर्षों के लिए संचयी रूप से 81,843।71 मिलियन डॉलर की कीमत दर्ज की गई थी।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...