Breaking News

शुद्ध पेयजल के मसले पर मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- लोगों को साफ पानी भी मुहैया करा नहीं पा रही सरकार

दिल्ली : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुद्ध पेयजल के मसले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। तिवारी का कहना है कि अगर सरकार लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया नहीं करा सकती तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने तंज कसा कि जल बोर्ड का इकलौता विभाग देख रहे मुख्यमंत्री उसको चलाने में भी नाकाम रहे हैं। साथ ही सलाह भी दी है कि दिल्ली को लंदन या पेरिस बनाने की बात करने वाले केजरीवाल पहले लोगों को पीने का पानी मुहैया कर दें। पार्टी दफ्तर में मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा है कि हर बात में बयानबाजी करने वाले केजरीवाल की दूषित पानी की सप्लाई के मसले में चुप्पी संदिग्ध है। यह दिल्लीवालों की सेहत से जुड़ा हुआ मसला है। इससे आम लोग बीमार हो रहे हैं। केजरीवाल को दिल्ली जल बोर्ड और उसकी कार्यशैली पर भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से उठाए जा रहे सवालों का जवाब देना चाहिए। उधर, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की तरफ से बवाना-नरेला के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर कम रोड ओवर ब्रिज के काम में दिल्ली सरकार रोड़ा अटका रही है। 6 महीने पहले प्रोजेक्ट का 75 फीसदी काम पूरा हो गया था। लेकिन दिल्ली सरकार के सौतेले रवैये से आगे का काम पूरा नहीं हो रहा है।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...