Breaking News

Infinix ने 6,999 रुपये में लॉन्च किया Hot 8, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ मिलेगी 64GB की स्टोरेज

स्मार्टफोन कंपनी इनफिनिक्स ने भारत में अपना एक सस्ता और तमाम फीचर्स से लैस स्मार्टफोन Infinix Hot 8 लॉन्च किया है। Infinix Hot 8 स्मार्टफोन की कीमत महज 6,999 रुपये है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। आइए जानते हैं इस सस्ते ट्रिपल रियर कैमरा वाले फोन के बारे में…
Infinix Hot 8 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है। इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो पी22 प्रोसेसर मिलेगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2GHz है। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन पांच कलर वेरियंट में मिलेगा। 

Infinix Hot 8 का कैमरा
इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है। वहीं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ के लिए है, जबकि तीसरा लेंस लो लाइट के लिए है। वहीं इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे के साथ भी फ्लैश लाइट मिलेगी।
Infinix Hot 8 की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन में एंड्रॉयड 9.0 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 4जी नेटवर्क पर 22.5 घंटे के टॉकटाइम का दावा किया है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट मिलेगा। फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी मिलेगा।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...