Breaking News

प्रियंका गांधी अपने पिता राजीव गांधी के 75वीं जयंती पर हुई इमोशनल, ट्वीट कर शेयर की उनसे जुड़ी बातें

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वीं जयंती पर आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक भावुक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में प्रियंका ने अपने पिता द्वारा मिली सीख के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने लिखा- ”मेरे पिता से मैंने सीखा कि कैसे लोगों की बातों को सुना जाता है और उनके लिए अपने दिल में कैसे जगह बनाया जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह मेरे खिलाफ कितना उलट बोलते हों. मैंने उनसे सीखा कि कैसे हंसते रहना और चलते रहना है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रास्ता कितना भी कठिन हो…

प्रियंका गांधी ने इस ट्वीट के साथ अपनी और पिता राजीव गांधी की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें ईई कमिंस की कविता लिखी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.” बता दें कि कांग्रेस राजीव गांधी की जयंती वाले दिन को ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाती है. साल 1944 में आज ही के दिन राजीव गांधी का जन्म हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Loading...

Check Also

देश में 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव – 2024, मतगणना 4 जून को होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव – ...