Breaking News

शीर्ष दस में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 84,354 करोड़ रुपए घटा

नई दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह संयुक्त रूप से 84,354.1 करोड़ रुपए की कमी आई। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा। शीर्ष 10 कंपनियों में से केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की बाजार हैसियत में वृद्धि देखने को मिली। आरआईएल का एमकैप शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 72,153.08 करोड़ रुपए बढ़कर 8,09,755.16 करोड़ रुपए पहुंच गया। कंपनी की ओर से वार्षिक आम बैठक में निवेशकों के अनुकूल प्रस्तावों की घोषणा से उसके बाजार पूंजीकरण में यह वृद्धि देखने को मिली है। टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में कमी दर्ज की गई। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 30,807.1 करोड़ रुपए घटकर 8,11,828.43 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 19,495.4 करोड़ रुपए घटकर 3,62,123.92 करोड़ रुपए रह गई।

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्याकंन भी 15,065.8 करोड़ रुपए की कमी के साथ 6,08,826.25 करोड़ रुपए रह गया। इसी प्रकार, इन्फोसिस का एमकैप 6,700.27 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 3,32,672.51 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा का बाजार मूल्यांकन 6,525.48 की कमी के साथ 2,86,340.99 करोड़ रुपए पर रहा। एचयूएल की बाजार हैसियत 2,954.95 करोड़ रुपए कम होकर 3,95,335.97 करोड़ रुपए और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,657.41 करोड़ रुपए घटकर 3,10,488.97 करोड़ रुपए रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 790.71 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,70,569.37 करोड़ रुपए और एसबीआई का एमकैप 356.99 करोड़ रुपए की कमी के साथ 2,59,661.57 करोड़ रुपए रह गया। शीर्ष दस कंपनियों की रैंकिंग में टीसीएस शीर्ष पर रही। इसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान आता है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 231.58 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

Loading...

Check Also

हाईसेंस ने अपने AC पोर्टफोलियो को बढ़ाया

PM 2.5 हेल्थ फिल्टर, और 100% कॉपर बिल्ड, यह एसी इमबोडीज पर्यायवरण को बिना नुकसान ...