Breaking News

सोने से पहले रोजाना पिएं खीरे का जूस, बढ़ी तोंद से मिलेगा छुटकारा

दिनभर दफ्तर में एक ही जगह बैठकर काम करने की वजह से बहुत सारे लोगों की तोंद निकल आती है। आज हर तीन में से एक शक्स बढ़ती तोंद से परेशान है। युवाओं में ही नहीं ज्यादा उम्र के लोगों में भी ये एक आम समस्या बन गई है। ये किसी के अच्छे खासे लुक को भी बर्बाद कर देती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जिसे अपनाकर आप काफी हद तक बढ़ी हुई तोंद से निजात पा सकते हैं।खीरा और नींबू तोंद कम करने में कारगर होते हैं। खीरे को खाने से शरीर में चर्बी नहीं बढ़ती। इसमें 96 फीसदी पीना और फाइबर पाया जाता है। जिसकी वजह से ये वजन नहीं बढ़ाता। वहीं नींबू पेट की चर्बी कम करने में सहायता करता है। ऐसे में रोजाना रात में सोने से पहले खीरे का जूस पीना बढ़ती तोंद में राहत दिला सकता है।
खीरे के जूस के लिए सामग्री-
-दो खीरे
-दो चम्मच नींबू का रस
-अदरक का छोटा सा टुकड़ा
-एक छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
-तीन से चार पुदीना की पत्ती
-काला और सफेद नमक (स्वादानुसार)
बनाने की विधि-
सबसे पहले खीरे को छीलकर उसे जूसर में डालें। उसमें अदरक, पुदीना डालकर जूस निकाल लें। इस मिश्रण में चीनी, नींबू का रस, भुना हुआ जीरा पाउडर और काला व सफेद नमक को स्वादानुसार डालें। खीरे का जूस तैयार है इसे आप चाहे तो फ्रिज में ठंडा करके भी पी सकते हैं।

Loading...

Check Also

अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर द्वारा रेक्टल कैंसर के पहले एकीकृत अंग और रोग-विशिष्ट कार्यक्रम का अनावरण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर (एपीसीसी) ने हाल ही में अपोलो ...