Breaking News

समाजवादी पार्टी के युवा नेता की गोली मारकर हत्या, अखिलेश यादव ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर साधा निशाना कहा- अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं रहा

फैजाबाद: फैजाबाद में समाजवादी पार्टी के एक युवा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मंगलवार को दी. फैजाबाद के एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि महाराजगंज थाना अंतर्गत कनकपुर गांव के 30 वर्षीय अखिलेश यादव की गोली मारकर तब हत्या कर दी गयी जब वह सोमवार शाम अपने घर के पास एक जिम में कसरत कर रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह समाजवादी लोहिया वाहिनी के क्षेत्र अध्यक्ष थे. घटना के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं रहा. प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. राज्य सरकार भले कहे कि उत्तर प्रदेश सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की राह पर है लेकिन हकीकत में लोग डर और आतंक के साये में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को फैजाबाद में उनकी पार्टी के नेता की हत्या कर दी गयी. यही नहीं, समूचे राज्य से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जो प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सरकार के दावों की पोल खोलती है.

सपा के युवा नेता की हत्या का विवरण देते हुए फैजाबाद के एसएसपी तिवारी ने कहा, “आदित्य सिंह ने (फैजाबाद के सपा नेता)अखिलेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी . एक ट्रांसपोर्ट कंपनी को चलाने को लेकर दोनों के बीच विवाद था.” घटना के संबंध में एसएसपी ने कहा, “आरोपी आदित्य सिंह और हत्या में साथ देने वाले उसके सहयोगी फरार हैं.” आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. युवा नेता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बहरहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पूर्व मंत्री पवन पांडे के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फैजाबाद जिला अस्पताल के सामने शहर की मुख्य सड़क पर यातायात बाधित किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया.

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...