Breaking News

NVS Recruitment 2019: टीचर्स समेत 2370 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ये है जरूरी तारीख

Navodaya Vidyalaya Samiti NVS Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने क्लर्क, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवारों इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.
पदों के नाम
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कुल 2370 पदों पर आवेदन मांगे हैं. पदों के नाम इस प्रकार है.
– Lower Division Clerk
– Post Graduate Teachers (PGT)
– Trained Graduate Teachers (TGTs)
– Miscellaneous Category of Teachers
– Female Staff Nurse
– Catering Assistant
– Legal Assistant
– Assistant Commissioner (Administration)
योग्यता
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड की हो.उम्र सीमा
अलग- अलग पदों के अनुसार उम्र सीमा तय की गई है. जिसमें उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए.
आवेदन फीस
असिस्टेंट कमीश्नर : 1500 रुपये
PGT, TGT, Miscellaneous टीचर और स्टाफ नर्स- 1200 रुपये
लीगल असिस्टेंट, केटरिंग असिस्टेंट और क्लर्क- 1000 रुपये
SC/ST/PH/ महिला उम्मीदवारों के लिए- कोई फीस नहीं है.
ये है जरूरी तारीख
आवेदन करने की तारीख- 10 जुलाई 2019
आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 9 अगस्त 2019
आवेदन फीस भरने की तारीख- 12 अगस्त 2019
लिखित परीक्षा (संभावित तारीख)- 5 से 10 सितंबर 2019
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
क्या होगा पे-स्केल
– Lower Division Clerk- 19900 – 63200 रुपये.
– Post Graduate Teachers (PGT)- 47600 – 151100 रुपये
– Trained Graduate Teachers (TGTs) – 44900-142400 रुपये
– Miscellaneous Category of Teachers- 44900-142400 रुपये
– Female Staff Nurse – 44900-142400 रुपये
– Catering Assistant- 25500 – 81100 रुपये
– Legal Assistant- 35400 – 112400 रुपये
– Assistant Commissioner (Administration)- 78800 – 209200 रुपये

Loading...

Check Also

अग्नि शमन वीरों के बलिदान को भुला नहीं पायेगा देश, मुम्बई की घटना को याद कर दी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कन्नौज सूर्योदय भारत समाचार सेवा, तिर्वा / छिबरामऊ / कन्नौज : आजादी से पहले मुम्बई ...