Breaking News

12 वीं पास जूनियर असिस्टेंट के 1186 पदों पर करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग UPSSSC ने अपने 21 विभागों में जूनियर असिस्टेंट की 1186 रिक्तियां निकाली हैं. इसमें आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसकी अंतिम तिथि 20 जुलाई है. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करें. यूपीपीएसएसएससीम में इस साल बड़ी संख्या में भर्ती निकली हैं. इसकी सबसे खास बात है कि सभी 21 विभाग सिर्फ 12वीं पास लोगों को जॉब ऑफर कर रहे हैं. इसमें 20 जुलाई तक आवेदन और फिर फॉर्म भरने के बाद 27 जुलाई तक इसमें सुधार कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
ये होगी उम्र
– शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं हिंदी टाइपिंग प्रति मिनट 25 शब्द और अंग्रेजी में 30 शब्द हो.
– अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र सीमा 18 से 40 के बीच होनी चाहिए.- वहीं भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
– ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रमाण पत्र भी इन पदों पर आवेदन के लिए मांगा गया है.ये होगी फीस
आवेदन के लिए जूनियर असिस्टेंट पद के लिए आवेदन फीस हर वर्ग के लिए अलग है. अनारक्षित यानी सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 185 रुपये ये फीस है. वहीं अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 95रुपये रखी गई है. दिव्यांग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी आरक्षण है.
जाने पदों के बारे में
परिवहन आयुक्त संभागीय शाखा 187,
परिवहन आयुक्त मुख्यालय 4,
सर्वे कमिश्नर वक्फ 44,
निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण 60,
निदेशक मुद्रण एवं लेखन सामग्री प्रयागराज 66, निदेशक मत्स्य निदेशालय 10,
स्थानीय निधि लेखा परीक्षा प्रयागराज में 125,
नागरिक सुरक्षा निदेशालय 17,
सहकारी समितियां पचायतें लखनऊ 18,
राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ में 134 पद हैं. महानिदेशालय पर्यटन में 17,
समाज कल्याण निदेशालय 14,
समाज कल्याण निदेशालय 121
आयुक्त निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग में 3 पद.
उप निदेशक मत्स्य सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय 29,
निदेशक वित्तीय सांख्यकी निदेशालय में 1 पद है.
कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ 40,
कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग व्यवस्थापन ख में 119 पद.
आबकारी आयुक्त कार्यालय में 14,
निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण 72,
निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण लखनऊ 33,
विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ 30,
वसीकाधिकारी वसीका कार्यालय दो,
निदेशक विद्युत सुरक्षा में उप्र 26 पद.

Loading...

Check Also

अग्नि शमन वीरों के बलिदान को भुला नहीं पायेगा देश, मुम्बई की घटना को याद कर दी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कन्नौज सूर्योदय भारत समाचार सेवा, तिर्वा / छिबरामऊ / कन्नौज : आजादी से पहले मुम्बई ...