Breaking News

काबुल में अमेरिकी दूतावास के निकट भीषण विस्फोट, 34 लोगों की मौत व 65 घायल

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार सुबह अमेरिकी दूतावास के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई और 65 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि आतंकवादियों ने सुबह गुलबहार टॉवर के करीब भीड़ के बीच कार बम विस्फोट किया। जब विस्फोट हुआ उस समय सड़कों पर काफी भीड़ थी। अधिकारी एवं पुलिस विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं लेकिन इस संबंध में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। काबुल के मुख्य पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरामाज ने विस्फोट की पुष्टि की लेकिन इस बारे में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किसे निशाना बनाकर किया गया।

बता दें कि तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों आतंकी संगठन काबुल में सक्रिय हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कतर में तालिबान और संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य शांति वार्ता का 7वां दौर जारी है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि आतंकवादियों ने सुबह गुलबहार टॉवर के करीब भीड़ के बीच कार बम विस्फोट किया। जब विस्फोट हुआ उस समय सड़कों पर काफी भीड़ थी। अधिकारी एवं पुलिस विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं लेकिन इस संबंध में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...